जर्नलिस्ट अखिल बंसल को डाक्ट्रेट
*जर्नलिस्ट अखिल बंसल को डाक्ट्रेट*
जयपुर / जैन पत्रकारिता के पुरोधा समन्वय वाणी (पाक्षिक)के संपादक,अनेक पुस्तकों के लेखक जर्नलिस्ट अखिल बंसल ने जे.जे.टी. विश्वविद्यालय झुंझुनूं से पी-एच.डी.(विद्या वारिधि) की उपाधि प्राप्त की। आपने डा.शक्तिदान चारण के निर्देशन व डा.संयम प्रकाश जैन के सह निर्देशन में *"आचार्य विद्यानंद एवं आचार्य महाप्रज्ञ के आध्यात्मिक चिंतन का विश्लेषणात्मक अध्ययन"* विषय पर शोध कार्य किया है। शोधकार्य में डा.बी.एल.सेठी , जयपुर का विशेष सहयोग रहा। स्मरण रहे कि अखिल बंसल अ.भा.जैन पत्र संपादक संघ,अ.भा.दि.जैन विद्वत्परिषद् तथा राष्ट्रीय दिगम्बर जैन प्रतिनिधि महासंघ के महामंत्री तथा अथाई-आशा इन्टरनेशनल के संस्थापक निदेशक हैं। आपके द्वारा संपादित पूजन की पुस्तक "जिनेन्द्र अर्चना" ढाई लाख से अधिक की संख्या में प्रकाशित होकर जन-जन तक पहुंच चुकी है।आपको अनेक पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। इस अवसर पर आपको बड़ी संख्या में बधाई संदेश प्राप्त हुए हैं।-अंशुल जैन